बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स और और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के tweets को आधार माना जाए तो 2015 में सलमान खान का दबदबा...

बॉक्स ऑफिस पर Salman Khan रहे No.1 तो SRK टॉप 5 में भी नहीं

07:45 Unknown 0 Comments

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स और और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के tweets को आधार माना जाए तो 2015 में सलमान खान का दबदबा रहा। उनकी दो फिल्में इस साल में रिलीज हुईं और दोनों ही ऑडियंस को खूब पसंद आईं। दोनों फिल्मों से उन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 528 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से कमाई के मामले में वे नंबर वन साबित हुए।

SRK टॉप 5 में भी नहीं

 बात अगर शाहरुख खान की करें तो वे बॉक्स ऑफिस की रेस में वरुण धवन और आर माधवन जैसे एक्टर्स से भी पिछड़ गए। टॉप 10 की लिस्ट में उनका नंबर 7वें स्थान पर आता है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार दूसरे, वरुण धवन तीसरे, रणवीर सिंह चौथे, अनिल कपूर पांचवें, आर माधवन छठवें, इरफ़ान खान आठवें, रणबीर कपूर 9वें और जॉन अब्राहम 10वें स्थान पर रहे।












Source : Dainik Bhaskar

0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.